27 किलो अमानक पॉलिथिन जप्त एवं 2900 रू. अर्थदण्ड वसूला

देवास/ नगर निगम द्वारा शहर मे अमानक स्तर की पॉलिथिन जप्त करने की कार्यवाही मे निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा टाटा ट्रेडर्स ए.बी रोड से 17 किलोग्राम तथा शुक्रवारीया हाट से 10 किलो कुल 27 किलोग्राम अमानक पॉलिथिन जप्त की गई। इन विक्रेताओ पर 1 हजार एवं 1 हजार नो सौ अर्थदण्ड लगाया जाकर अर्थदण्ड वसूला गया। उक्त कार्यवाही निगम मुख्य स्वच्छता निरीक्षक आरएस केलकर, दरोगा ईकबाल पठान द्वारा की गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply