वंशीता गजेश्वर और सृष्टि चौहान का चयन राष्ट्रीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी की 2 छात्राओं वंशीता गजेश्वर और सृष्टि चोहन का चयन राष्ट्रीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में म.प्र. की टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिये हुआ। दोनों छात्राएॅं आगामी माह होने वाले स्कूल गेम्स में रायफल शूटिंग की टीम में म.प्र. की ओर से खेंलेंगी।
ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता जो कि भोपाल में खेली गई थी में खेलते हुए उक्त दोनों छात्राओं ने उज्जैन संभाग की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुये कांस्य पदक प्राप्त किया था।
छात्राओं के प्रदर्शन पर संस्था के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा व प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया व दोनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply