जिला व्हालीवाल संघ द्वारा चयन स्पर्धा का आयोजन 26 से 28 अक्टूबर तक

देवास। देवास जिला व्हाली वाल संघ द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रो पर चयन स्पर्धा आयोजित की जा रही है। स्पर्धा मे चयनित खिलाडीयो का दल देवास जिले का प्रतिनिधित्व 41वी मध्य प्रदेश राज्य सब जूनियर (बालक /बालिका ) व्हाली वाल चेंपीयनशीप 26 से 28 अक्टूबर तक राजगढ़ (ब्यवरा ) मे होगा। जिले के प्रथम चयन स्पर्धा सेंट द्रोंण कानवेंट हाई स्कूल हरनावदा रोड (टोंकखुर्द ) मे 27 सितम्बर 2018 को प्रात 10 बजे से लिए ट्रायल ली जाएगी। जो भी खिलाडी स्पर्धा में भाग लेना चाहते है वे संस्था के रंजीत गौड एवं कामिल खान से 8827909040 पर सम्पर्क कर सकते है। संस्था सचिव योगेश बघेल ने बताया कि कोई भी खिलाडी राज्य ,नेशनल स्तरीय व्हालिवाल प्रतियोगिता से वंचित न रहे इसलिये विभिन्न क्षेत्रो मे चयन प्रतियोगिता रखी जा रही है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply