देवास। अमृत योजना अंतर्गत बस सूत्र सेवा में देवास से इंदौर तक चलने
वाली बसों का शुभारंभ एवं पूजन देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार
द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया गया। इस अवसर पर एक सादे कार्यक्रम
की अध्यक्षता महापौर सुभाष शर्मा ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में
महाराज विक्रमसिंह पवार, जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, नगर मंडल अध्यक्ष
ओम जोशी, नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल, मेयर इन काउंसिल सदस्य प्रदीप
चौधरी उपस्थित रहे। बसों के पूजन पश्चात अतिथियों द्वारा बसों का अवलोकन
कर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाएं देखी तथा बसों से ही एबी रोड
इंदिरा गांधी चौराहा के समीप बस स्टाप का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम
में विधायक ने कहा कि यह शहरवासियों के लिये एक ऐसी सौगात है जो उन्हें
सुरक्षित, सुविधायुक्त वातानुकूलित परिवहन की सेवा प्रदान करेगी। बसों के
संचालन से शहर के लोगों का इंदौर से आना जाना सुगम होगा। उन्होंने कलस्टर
3 के मार्ग में देवास से विजयागंज मंडी तक चलने वाली बसों को जवासिया तक
चलाने की घोषणा भी क्षेत्र के ग्र्रामवासियों की सुविधा हेतु की। महापौर
ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस सर्वसुविधायुक्त बसों की सौगात से नागरिकों
को आवागमन की सुचारू, सुलभ सुविधा उपलब्ध होगी। बसों के संचालन संधारण
हेतु राजोदा के बायपास पर 58 एकड भूमि पर डीपो का निर्माण भी किया जाएगा।
देवास शहर के चार कलस्टरों में कलस्टर 1 मेें देवास से इंदौर हेतु 15
बसें चलाई जाएगी। 23 सितम्बर को 6 बसों का विधिवत पूजन किया गया। परमिट
कार्यवाही पूर्ण होते ही बसें इंदौर रूट पर संचालित होगी। बस सूत्र सेवा
अंतर्गत चार कलस्टरों में कुल 69 बसें संचालित होगी।
जिसमें कलस्टर 1 में देवास से इंदौर इंटर सिटी रूट 15, देवास से बागली
इंटरसिटी रूट 05, न्यू देवास भोपाल बायपास चौराहा से क्षिप्रा इंट्रा
सिटी रूट 4 चलेगी।
जिसमें 16 इंट्रासिटी तथा 53 इंटरसिटी रूट पर संचालित होगी।
इस अवसर पर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि राजीव
खंडेलवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य बाबू यादव, ममता शर्मा, पार्षद इरफान
अली, पार्षद प्रतिनिधि रामेश्वर दायमा, रईस खान, बसंत चौरसिया, दिलीप
शर्मा, एल्डरमेन भरत चौधरी, विनिता व्यास, जिला महामंत्री फूलसिंह
चावड़ा, जनअभियान परिषद उपाध्यक्ष राजेश यादव, महामंत्री गणेश पटेल,
धर्मेन्द्रसिंह बैस, राजकिशोर यादव, विमल शर्मा, बलजीतसिंह सलूजा, लता
राय, शोभा नायक, जुगनु गोस्वामी, मनोहर जाधव, अशोक जाट, शकील अपना, निगम
अपर आयुक्त आर.पी.श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी, जगदीश
वर्मा, सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव, दिनेश चौहान आदि सहित सैकड़ों लोग
उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया तथा आभार
अर्जुन चौधरी ने माना।