देवास। इंदौर यशवंत क्लब में आयोजित बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट मे देवास के अनूप जैन और भरत विश्वकर्मा ने क्वाटर फाइनल मैं अपनी जगह बना ली है। टूर्नामेंट में दोनो खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया ।
कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम के संजय पवार, दिलीप बरोड़, अजय दायमा, गिरीश मनवानी,प्रयास राजानी ,विक्की जोशी,विक्की चौहान ,निहार,रितेश,संतोष,अजय राणा, विजय व हेमंत गोयल व सभी साथी खिलाडिय़ों ने खिलाडियों को बधाई दी।