एबेनेज़र सीनियर सेकण्डरी स्कूल देवास में एनुअल फेट व फेयर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शमरोज खान (सेक्रेटरी- डिस्ट्रीक्ट लीगल सर्विसेस अथाॅरिटी) व श्री गंगा चरण दुबे (एडिशनल डिस्ट्रीक्ट एंड सेशन जज) थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन व संबोधन से हुआ। संस्था संचालक श्री अशोक जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। श्री गंगा चरण दुबे ने अपने उदबोधन में छात्रों को समाज में फैल रही अव्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला एवं कानूनी पहलू समझाए।
श्री शमरोज खान ने छात्रों की क्रियाकलापों की सराहना करते हुए कहा कि एबेनेज़र स्कूल अपनी गतिविधियों द्वारा छात्रों को विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रशिक्षित कर रहा है। छात्रों व शिक्षिकों द्वारा निर्मित व्यंजनों के स्टाॅल के अतिरिक्त गेम्स के स्टाॅल, कक्षा 11वीं व 12 वीं के छात्रों द्वारा बनाए गए टेकरी, ओंकारेष्वर, भेडाघाट, इंडिया गेट के माॅडल भी पालको के आकर्षण का केन्द्र रहे।
कार्यक्रम में स्केरी हाऊस, हाॅर्स रेस, ऊँट की सवारी भी रखी गयी। कक्षा नर्सरी से बारहवीं के छात्रों द्वारा रेम्प वाॅक, डांस, गीत, कराटे व बाक्सिंग की प्रस्तुति ने सभी पालको को पूरे समय तक बाँधे रखा। कार्यक्रम द्वारा छात्रों को रोजगार व मार्केटिंग तकनीक का ज्ञान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की पालकों ने पूर्ण सराहना की। कार्यक्रम का संचालन सुश्री सूर्या पाण्डेय व श्रीमती वसुन्धरा मिश्रा ने किया व आभार प्राचार्या श्रीमती अर्चला श्रीवास्तव ने माना।