माँ चामुण्डा माँ तुलजा भवानी भक्तमण्डल के सदस्य करेंगे गिरीराज परिक्रमा

ब्रज यात्रा को लेकर तैयारियां पूर्ण 4 जनवरी को 450 यात्री होंगे रवाना
देवास। गिरिराज परिक्रमा एवं ब्रज यात्रा को लेकर सभी भक्तों के आने जाने एवं रहने खाने की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। माँ चामुण्डा माँ तुलजा भवानी भक्त मण्डल के दुर्गेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सभी भक्तजन 4 जनवरी को सायं 4 बजे देवास से इंटरसिटी एक्सप्रेस से मथुरा के लिए प्रस्थान करेंगे। 5 जनवरी को मथुरा पहुंचकर द्वारकाधीश, जन्मभूमि दर्शन, गोकुल, रमणरेती, वृंदावन दर्शन एवं शनैश्चरी अमावस्या पर यमुना में स्नान करेंगे। रात्रि 8.30 से द्वारका मंत्री की भजन संध्या होगी।
6 जनवरी को गिरिराज बाबा की परिक्रमा की जाएगी जिसमें पुरूष श्वेत वस्त्र, जैकेट एवं साफा पहनेंगे तथा महिलाएं लाल वस्त्र, साफा एवं दुपट्टा पहनकर शामिल होंगी। सुरभी कुंड पर आकर्षक फूल बंगला सजाया जाएगा, बाबा का महाअभिषेक, छप्पन भोग एवं बैंड बाजों के साथ महाआरती की जाएगी। संपूर्ण परिक्रमा में देवास के भजन गायक द्वारका मंत्री के भजनों पर भक्तजन नाच गाकर परिक्रमा का आनंद लेंगे। परिक्रमा में भगवान का सुसज्जित रथ आकर्षण का केन्द्र रहेगा। परिक्रमा मार्ग पर दूध की धार से अभिषेक किया जाएगा। 6 जनवरी को रात्रि 10 बजे देवास के लिए प्रस्थान करेंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply