थर्ड एन्युअल डे उत्साह एवं हर्षोल्हास के साथ मनाया गया

फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में थर्ड एन्युअल डे उत्साह एवं हर्षोल्हास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर स्कूल चेयरमन श्री. अभिषेक दोशी जीे ने स्कूल के भविष्य में आने वाली गतिविधियों के बारें में जानकारी दी । विद्यालय की अकादमीक डायरेक्टर श्रीमती एस परिमला श्रीनिवासन जी ने गत सत्र में हुई शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया तथा शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की ।

ड्रीम्ज अनलिमिटेड थीम के माध्यम से बच्चों के सपने और उन्हें साकार करने के लिए प्रयासों को दर्षाना था । नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों द्वारा सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । गत शैक्षणिक सत्रांत में आयोजित विविध गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री. सुधीर कुकरेजा रहे । अतिथि द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रषासन एवं स्टाफ का अभिववादन किया और पुरूस्कृत बच्चों को बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की षिक्षिका पूजा देवकर एवं छात्र-छात्रा स्तुती यादव , कशिश सुगंधी, संदीप सिंह चैहान, अक्षत पाठक ने किया । कार्यक्रम का आभार प्रदर्षन प्राचार्य पंकज किटूकले जी ने व्यक्त किया ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply