देवास जिला सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के खिलाडिय़ों को मिली सफलता

देवास । जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के सचिव अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि टीकमगढ़ में आयोजित 27 वी जूनियर राज्य स्तरीय सॉफ्ट बॉल चैंपियनशिप में जिला की बालिकाओं ने कांस्य पदक अर्जित किया साथ ही देवास जिले की आयुषी सिंह को बेस्ट खिलाड़ी का अवॉर्ड भी मिला। टीम की ओर से मानसी राठौड़, दीपा विलबे, आयुषी सिंह, दीपा तिवारी, पूजा सिंह, पलक पाटिल, दीपाली काले, प्रियांशी सिंह, रिया मारने, मुस्कान चौधरी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।टीम के कोच निरंजन यादव, रागिनी चौहान एवं मैनेजर अनीश तिवारी थे । टीम की इस उपलब्धि पर प्रगति क्लब के अध्यक्ष मनोज राजानी, कल्पना नाग, सुषमा अरोरा, संतोष मोदी, अनिल श्रीवास्तव, चंद्रपाल सोलंकी, राजीव श्रीवास्तव, अन्नू द्विवेदी, संजय सोनी ने शुभकामनाएं दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply