देवास में रहने वाले फौजी के माता पिता की पूरी सुरक्षा की जाए – मुख्यमंत्री कमलनाथ

पूरे मामले का तत्काल निराकरण किया जाए – मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिए निर्देश

भोपाल – 29 मई 2019 –
असम के डिब्रूगढ़ में तैनात देवास जिले के टोंक खुर्द में रहने वाले फौजी जसरथ सिंह सिसोदिया द्वारा अपने माता पिता की सुरक्षा को लेकर जतायी गयी चिंता व इस संबंध में प्रधानमंत्री को लिखे पत्र का का मामला संज्ञान में आते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देवास जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को उसी समय निर्देश जारी किये कि पूरे मामले का तत्काल निराकरण किया जावे। देश की सेवा कर रहे सैनिक के माता-पिता को संपूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाये। इस मामले के निराकरण में यदि किसी जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही सामने आये तो उस पर भी तत्काल कार्रवाई की जाए।

ज्ञात हो कि देवास जिले के टोंक खुर्द में रहने वाले फौजी जसरथ सिंह सिसोदिया के बुजुर्ग माता-पिता को प्रधानमंत्री आवास योजना में घर बनाने के लिए पहली किस्त की राशि मिली थी। उन्होंने इससे अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य प्रारंभ किया।निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर प्लॉट के स्वामित्व को लेकर कुछ लोगों द्वारा उन्हें धमकाने का मामला सामने आया। जिसको लेकर उन्होंने शिकायत भी दर्ज करवायी और फौजी ने प्रधानमंत्री को अपने माता-पिता की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पत्र लिखा व मदद मांगी।
सारा मामला जब समाचार पत्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल इस मामले का निराकरण करने वह फौजी के माता-पिता को पूरी सुरक्षा प्रदान करने के देवास प्रशासन को निर्देश जारी किये।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply