फूल बंगला सजेगा, छप्पन भोग सहित विभिन्न आयोजन होंगे
देवास। अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के देवास केंद्र पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव के लिए तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। इस्कॉन देवास के प्रमुख राधिका रमन दास ने बताया कि इस्कॉन के संस्थापकचार्य कृष्ण कृपा मूर्ति श्री ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद और महामना प्रभुजी (गुरुदेव) की कृपा और आशीर्वाद से दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव और श्रील प्रभुपाद अविर्भाव दिवस महोत्सव 24 एवं 25 अगस्त को मनाया जाएगा। मोती बंगला में डीसीबी बैंक के ऊपर स्थित इस्कॉन केंद्र पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों के अंतर्गत श्री राधा गोपीनाथजी का आकर्षक फूल बंगला सजाया जाएगा।
कार्यक्रमों की संख्या में 24 अगस्त को सुबह मंगला आरती, तुलसी आरती पश्चात फूल बंगला दर्शन प्रारंभ होगा। तत्पश्चात गुरु पूजा, कृष्ण कथा होगी। शाम को जन्माष्टमी प्रवचन, संध्या आरती, वैष्णव भजन-कीर्तन, अभिषेक व छप्पन भोग अर्पण होगा। इसके बाद रात्रि 12 बजे जन्म समय पर महाआरती व प्रसाद वितरण होगा। इसी तरह 25 अगस्त श्रील प्रभुपाद अविर्भाव दिवस को सुबह मंगला आरती व श्रृंगार दर्शन होगा। इसी दिन शाम को संध्या आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी संबंधित फैंसी ड्रेस होगी तथा प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस्कॉन देवास ने समस्त कृष्ण भक्तों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। राधिका रमन दास ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी सहित अन्य गणमान्यजनों को आमंत्रित किया गया है।