देवास, 29 फरवरी 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सक्सेना ने बताया कि कोरोना वायरस एक प्राण घातक वायरस है जो चीन में तेजी से फैलता जा रहा है, इसके भारत में भी आने का खतरा है। विश्व स्वास्थ संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगो से कुछ सावधानिया बरतने को कहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवायजरी जारी है।
जारी एडवायजरी अनुसार किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ ( कोल्ड ड्रिंक्स ) आइसक्रीम, कुल्फी आदि खाने से बचे। किसी भी प्रकार का बंद डिब्बा भोजन, पुराना बर्फ का गोला, सील बंद दूध तथा दूध से बनी हुई मिठाईया जो की 48 घंटे से पहले की बनी हो उसे नहीं खावे। इन सभी चीज़ों का इस्तेमाल दिनांक 28 जनवरी 2020 से कम से कम 90 दिनों तक न करे। विश्व स्वास्थय संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को साबुन या गरम पानी से धोये। खासते, छींकते वक़्त नाक और मुँह को किसी टिशू पेपर या रुमाल से ढके क्योंकि ये वायरस छींक से भी फैलता है।