देवास। श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास में स्वच्छ्ता कार्य योजना के अंतर्गत पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल द्वारा इको क्लब के माध्यम से, इको क्लब प्रभारी प्रो जितेन्द्र सिंह राजपूत के द्वारा ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का उदघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एल वरे, डॉ एस पी एस राणा,डॉ अजय काले,राष्ट्रिय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्यम सोनी, मुख्य वक्ता नवीन विज्ञान महाविद्यालय के डॉ संजय सिंह बरोनिया,क्रीड़ा अधिकारी संग्राम सिंह साठे, डॉ आर के मराठा के द्वारा,सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। डॉ एस पी एस राणा ने ई-वेस्ट क्या होता है,इसके साथ ही ई-वेस्ट को अवैज्ञानिक तरीके से निस्तारित करने से उत्पन्न वायु प्रदूषण से मानव पर पडऩे वाले प्रभावों के बारे में बताया।
महाविद्यालय कि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्यम सोनी ने से अपने वक्तव्य में कहा कि हम सभी लोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करते है,जो खराब हो जाते है या तो उन्हें इधर उधर पटक देते है। नही तो सीधा छत पर रखे रहते है,इसके बाद या तो अटाले वाले को बेच देते है और नही तो फेक दिया जाता है। जबकि जीस कंपनी का हमने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लिया है, ऐसी व्यवस्था हो कि उसी कम्पनी को खराब होने के बाद ले कर उसके निपटान की जवाबदारी दी जाना चाहिए। अंत में मुख्य वक्ता नवीन विज्ञान महाविद्यालय देवास के डॉ संजय सिंह बरोनिया ने उपस्थित छात्र-छात्रओं को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किस प्रकार हम ई-वेस्ट मैनेजमेंट कर सकते है इसके बारे में विस्तरित से बताया। ई-वेस्ट के कारण पर्यावरण किस प्रकार दुषित हो रहा है और उसके क्या क्या प्रभाव जीव जंतुओं पढ़ रहे है से अवगत कराया। नगर निगम देवास से स्वच्छ्ता टीम के विशाल परिहार और उनकी टीम ने भी उपस्थित छात्र-छात्रओ को ई-वेस्ट और स्वच्छ्ता पर जानकारी दी। अंत मे सभी वक्तओं और मुख्य वक्ता को इको क्लब प्रभारी द्वारा,स्मृति चिह्य भेंट किया गया,इसके साथ हि स्वच्छ्ता कार्य योजना में सक्रिय भागेदारी करने वाले मनोज सिंह सोलंकी, विनोद राठोर, मोनिका चौहान, प्रज्ञा को सभी मंचासीन द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ मनोज मालवीय, डॉ मोनिका वैष्णव, प्रो तप्सूम खान,जितेंद्र यादव इत्यादि के साथ 150 छात्र-छात्रओ ने इस कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला आयोजित करने में विशेष सहयोग एन सी सी अधिकारी डॉ संजय गाडगे का रहा और संचालन भी इन्ही के द्वारा किया गया। आभार राष्ट्रिय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्यम सोनी ने माना, जानकारी इको क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने दी।