इन्दौर, कोरोना वायरस COVID 19 महा आपदा पर जीत हासिल करने के लिए अस्पतालों मे मेड़ीकल टीम के लिए पी ई किट की कमी को देखते हुये आज लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय सेंगर द्वारा डिस्ट्रिक्ट की ओर से सर्वश्रेष्ठ पी ई किट मेडिकल कॉलेज मे कोरोना प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डा सुमित शुक्ला को भेट की। डा सुमित शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से लायंस डिस्ट्रिक्ट के प्रति आभार व्यक्त किया व कहा की मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत एम वाय हॉस्पिटल, एम आर टि बी हॉस्पिटल एम टी एच अस्पताल, न्यू चेस्ट सेन्टर, चार अस्पताल कोरोना वायरस से निजात पाने के लिये रात दिन कार्य कर रहे हैं यहा मेडिकल स्टाफ के लिये किट की बहुत ही आवष्यकता बनी हुई है।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय सेंगर के साथ रीजन चेयरपर्सन चन्द कुमार चौहान, युनिक क्लब अध्यक्ष गोपाल गोयल, हेप्पि कपल अध्यक्ष अतुल खरे साथ मौजूद थे।