बेअरलॉकर उद्योग की सहायता से माता टेकरी जगमगाएगी सोलर सिस्टम से


देवास। शहर के सर्वांगीण विकास में यहां स्थित उद्योग अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में देवास स्थित माता टेकरी पर आज बेअरलॉकर उद्योग की सहायता से लगने वाले सोलर सिस्टम का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में एडीएम प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम बिहारीसिंह,तहसीलदार निधि राजपूत, उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंगल रैकवार के साथ बेअरलॉकर उद्योग के ग्लोबल हेड हितेश कंवर,पर्चेस था सीएसआर हेड मुकेश मेहता, प्रवीण शर्मा, एक्ट इव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा मुंबई से विशेष रूप से उपस्थित बोमन मोराडियन, राखी पटवा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर मां चामुण्डा देवस्थान समिति प्रमुख एसडीएम बिहारीसिंह ने कहा कि बेअरलॉकर उद्योग की सहायता से लगने वाले इस सोलर सिस्टम से विद्युत व्यय में भारी कटौती होगी, आपने उद्योग का धन्यवाद अदा करते हुए टेकरी पर पौधारोपण के लिए भी आग्रह किया। एडीएम प्रवीण फुलपगारे ने भी बेअरलॉकर उद्योग के इस प्रयास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीएसआर मद से शहर की जरूरतों में मदद सराहनीय है। उद्योग के इंडिया ऑपरेशन हेड हितेश कंवर ने कहा कि हम समाज की जरूरतों को पूरी करने के लिए कृत्संकल्पित है और आने वाले दिनों ने स्कूली बच्चों को एक हजार फर्नीचर सेट,ग्रामीण क्षेत्र में धुंआ रहित स्टोव वितरण, पौधारोपण जैसे प्रकल्पों पर काम होगा। आपने भी जिलाधीश और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay