जय जगदीश के जयकारों से गुंजा शहर

 

शहर के प्रमुख मार्गों पर निकली भव्य रथयात्रा,जगह-जगह हुआ स्वागत
देवास। अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के तत्वाधान में रविवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर भगवान जगदीश की भव्य रथयात्रा निकाली गई। सुबह 9.30 बजे भोपाल चौराहा स्थित परिणय वाटिका में रथ पर सवार भगवान जगदीश की भव्य आरती समाजजनों द्वारा की गई। उसके बाद रथयात्रा शुरु हुई जो भोपाल चौराहा, शालिनी रोड़,एमजी रोड़ होते हुए सयाजीद्वार से एबी रोड़ होते हुए उज्जैन चौराहा पहुंची यहां से रथयात्रा उज्जैन कार्तिक मंदिर के लिए रवाना हो गई। रथ यात्रा में बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल हुए। शहर के प्रमुख मार्गो पर रथयात्रा का कई सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया। यात्रा में भजन गायक जितेन्द्र पटेल द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजनों पर यात्रा में शामिल युवा झुुमते रहे। जिलाध्यक्ष डालचंद कलमोदिया,युवा संगठन अध्यक्ष लड्डूमल चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी शहर में भव्य रुप से भगवान जगन्नाथ उनके भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा जी की रथयात्रा निकाली गई। भक्तों द्वारा रस्सी के माध्यम से रथ को खिंचकर यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया।
यात्रा में मुख्य रूप से हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विक्रम मुकाती, बहादुर मुकाती, नारायण सिंह चौधरी,   प्रदीप चौधरी, मुकेश पटेल जनपद अध्यक्ष, मुकेश चौधरी,  नरेंद्र मुकाती, गणेश पार्षद, शिवम चौधरी जिला पंचायत सदस्य, विजेंद्र पटेल जिला पंचायत सदस्य, रविंद्र चौधरी जिला पंचायत सदस्य, रामचरण पटेल पार्षद ,
मुकेश मुकाती चन्दाना, राहुल गरीब किसान, कृष्णा मुकाती , राजु अकेला,श्याम पटेल तहसील अध्यक्ष, सचिन पटेल, कमलेश पटेल, गणेश पटेल नावदा, सचिन चौधरी, राज कलमोदिया एवं सभी समाज जन उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay