अयोध्या धाम मे श्री राम कथा के आरंभ के पूर्व श्री अग्रवाल ने सपत्निक व्यास पीठ की पूजन की


देवास। रविवार 14 जुलाई को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की पावन धरा अयोध्या में माँ चामुंडा माँ तुलजा भक्त मंडल द्वारा कथावाचक श्री शिवम शुक्ला जी महाराज के मुखारविंद से होने वाली श्री राम कथा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कलश यात्रा मे भक्त मंडल के सदस्यों मे महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ अन्य मंडल के सभी सदस्यों ने कलश यात्रा मे भाग लिया तथा कलश यात्रा के संपन्न पश्चात श्री अग्रवाल ने सपत्निक व्यास पीठ का पूजन किया तथा श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। श्री अग्रवाल ने बताया, कि 14 से 20 जुलाई तक श्री अयोध्या धाम हो रही श्री रामकथा मर्मज्ञ आचार्य पंडित श्री शिवम शुक्ला जी महाराज (प्रयागराज)के मुखारविंद से श्रीराम कथा प्रारंभ के प्रथम दिन पर भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा कथा को श्रवण किया। उल्लेखनिय है कि मां चामुंडा मां तुलजा भक्त मंडल के प्रमुख दुर्गेश अग्रवाल के साथ बडी संख्या मे मंडल के सदस्य शनिवार को देवास रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम, काशी बनारस एवं प्रयागराज, चित्रकूट की धार्मिक यात्रा के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे। कथा के पूर्णाहुति के पश्चात श्री अग्रवाल के साथ भक्त मंडल के सभी सदस्यों 21 से 23 जुलाई तक काशी में गंगा स्नान के साथ-साथ काशी विश्वनाथ व भगवान काल भैरव के दर्शन-पूजन करेंगे। 24 जुलाई को प्रयागराज जाएंगे व संगम स्नान करेंगे। यहां से 25 व 26 जुलाई को चित्रकूट में दर्शन व पूजन करेंगे। 27 जुलाई को यात्रा के समापन के साथ देवास आगमन होगा। उपरोक्त जानकारी विपुल अग्रवाल ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay