जागिड़ मोटर्स का स्वदेशी कचरा फेकने वाला ई रिक्शा

बिजनेस न्यूज़-
——————–
जागिड़ मोटर्स का स्वदेशी कचरा फेकने वाला ई रिक्शा

शहर में किरण मोटर्स पर जांगीड़ कम्पनी द्वारा निर्मित ई रिक्शा जो सस्ता ओर किफायती होकर अब कचरा फेकने वाला इ रिक्शा भी उपलब्ध कराया जा रहा है । किरण मोटर्स पिछले एक वर्षो से इ रिक्शा के लिए अपनी सेवा दे रही है, जहाँ अभी तक पैसेंजर व लोडिंग रिक्शा उपलब्ध थी, अब कंपनी द्वारा कचरा वाहन भी लांच किया है तो शहर की उपयोगिता को देख कर आप किरण मोटर्स से कचरा वाहन भी बुक करवा कर मंगवा सकते है।
यह ई रिक्शा वार्ड पार्षदों,नगर निगम और लघु व्यवसायियों के लिए एक सौगात है ।एक मैजिक की कीमत में तीन ई रिक्शा खरीदने का सुअवसर आपको किरण मोटर्स पर मिल सकेगा ।यह जानकारी अरविन्द द्विवेदी ने दी है ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply