देवास। एसोसिएशन ऑफ़ इंडस्टीज देवास और एकडेमी ऑफ़ इंदौर मेराथन मिलकर देवास में दूसरी बार फिट देवास – हेल्दी देवास के लिए मिनी मेराथन का आयोजन करने वाली हे। जो की 13 अक्टूबर रविवार को आयोजित करने जा रहे हे।
यह दौड़ 5 कि .मी . और 10 कि.मी. की रहेगी। जो की कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से शुरू होगी। जिसमे 5 कि .मी . की फ़ीस 250 रुपये और 10 कि.मीकी फ़ीस 350 रुपये रहेगी। हिस्सा लेने वाले हर प्रतिभागी को प्रबंधन द्वारा मेडल्स, बिब, इ-सर्टिफिकेट और रेफ्रेशमेंट्स की व्यवस्था रहेगी। साथ ही जितने वाले प्रतिभागी को केटेगिरी के हिसाब से इनाम दिए जायेगे। प्रतिभागी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.indoremarathon.in/dewas-run पर जाकर कर सकता हे या माँ चामुंडा एडवरटाइजिंग पर फार्म फारमेट भर कर भी कर सकता हे।