मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम
अब तक न्याय देने वाले न्याय पाने निकले सायकल यात्रा पर
—————————————-
विगत 17 वर्षों तक न्यायपालिका में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज के रूप में न्याय देने वाले जज आर के श्रीवास अपने निलंबन के बाद न्याय मांगने सायकल यात्रा पर निकले है ।
8 अगस्त को जबलपुर में न्यायालय के गेट के सामने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठने और मीडिया में जाने के आरोप में श्रीवास जी को नीमच स्थानांतरित किया गया था और उसी शाम को उन्हें निलंबित भी कर दिया गया था ।
15 माह में 4 बार स्थानांतरण के विरोध में , गलत एसीआर लिखी जाने के विरोध में तथा प्रताडित
करके निलंबित किये जाने के विरोध में एडीजे आर के श्रीवास न्याय मांगने नीमच से जबलपुर की 715 किलोमीटर की यात्रा के लिए सायकल पर निकले है ।
देवास में पत्रकारों से मुलाकात में श्रीवासजी ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है मगर आज 1500 में से 1400 से अधिक न्यायाधीश पीड़ित और प्रताड़ित है हालांकि वे अपनी आवाज़ नही उठा पा रहे है ।
इस विरोध बाद वे अकेले हो गए है मगर उन्हें उम्मीद है कि उन्हे न्याय मिलेगा और न्याय नहीं मिलने की स्थिति में वे दिल्ली में सत्याग्रह कर अपनी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे ।
अपनी न्याय यात्रा केे दौरान देवास पहुंचने पर आज उनका स्वागत बार एसोशिएशन की और से अभिभाषकों ने तथा सेन समाज के सदस्यों ने किया और उन्हें शुभ कामनाएं दी ।