शहर की चाक चौबंद सफाई व्यवस्था को लेकर आयुक्त ने दिये निर्देश

देवास/ नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत शहर मे की जा रही साफ—सफाई व्यवस्था मे दोनो समय सफाई कार्य के साथ रात्रीकालीन सफाई पर भी आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे व्यवसायिक क्षेत्रो के साथ—साथ शहर के प्रमुख चौराहो एवं मुख्य मार्गो मे रात्रीकालीन सफाई व्यवस्था मे स्वीपींग कार्य के साथ ही एकत्रित कचरे को उठवाया जा रहा है तथा शहर मे कुछ स्थानो पर पडे सीएनडी वेस्ट को भी तत्काल उठाया जा रहा है एवं नालियो की सफाई के साथ शहर के सार्वजनिक गार्डनो की भी सफाई की जा रही है। इसी के साथ शहर मे लगी डस्टबीनो का कचरा भी प्रतिदिन तत्काल खाली किये जाकर देखरेख किये जाने हेतु वार्ड दरोगाओ को आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है।

आयुक्त ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी को माता टेकरी से एकत्रित किये जाने वाले अनुपयोगी फुलो को भी फुलो से बनाये जाने वाले दिये एवं अगरबत्तीयो के संचालित प्लांट पर भी मानिटरिंग करने के निर्देश दिये इसी के साथ पॉलिथीन रखने वाले प्रतिष्ठानो पर भी चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा निगम के उद्यान विभाग के प्रभारी अधिकारी दिनेश चौहान को सभी गार्डनो के रखरखाव व मेंटनेंस मे किये जा रहे कार्यो की मानिटरिंग के साथ ग्रीन बेल्ट मे पौधो को पानी दिये जाने की व्यवस्था पर फोकस किये जाने हेतु कहा। इसी प्रकार शहर की प्रमुख सडको के बीच एवं भोपाल चौराहे से रसुलपुर चौराहे तक लगाये गये पौधो का एवं बालगढ रोड पर लगाये गये पौधो को पानी दिये जाने हेतु निर्देशित किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay