देवास/ देवास की माँ चामुंडा एडवरटाइजिंग एजेंसी हर वर्ष टेबल कैलेंडर अच्छे से अच्छे सन्देश को लेकर प्रकाशित करती हे……इस वर्ष 2018 में भी एजेंसी द्वारा कई अच्छे सन्देश देते फोटोग्राफ का इस्तमाल कर केलेंडर प्रकाशित किया था…….
इन फोटोग्राफ में से “गरीबो की सहायता” करने वाले मेसेज वाले फोटोग्राफ को साऊथ अफ्रीका की बलीपॉइंट मुलाफेस्ट कम्पनी ने वहा के फिल्म फेस्टिवल के फोटो एक्स्हीबिशन के लिय सिलेक्ट किया जो की 22 से 24 जून 2018 के बीच हुयी थी …केलेंडर के सारे फोटोग्राफ देवास के उभरते फोटोग्राफर ऋषि निकम द्वारा लिए गये हे… यह जानकारी विजेंद्र उपाध्याय ने दी….