जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान को निशाना बनाया। गुरुवार को आतंकियों ने पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार को अगवा कर उनकी हत्या कर दी। देर रात को उनका शव बरामद किया गया। जावेद अहमद डार की मां हज के लिए जाने वाली थीं, जिसके लिए वह दवाइयां लेने जा रहे थे। जिस दौरान आतंकियों ने उनको अगवा किया।
हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने जावेद की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस आतंकी संगठन ने जावेद को टॉर्चर करने की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जारी की है।
सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों के खिलाफ जिस तरीके से ऑपरेशन सुरक्षाबल इस समय घाटी में चला रहे हैं, उसकी वजह से आतंकी बौखलाहट में हैं। पिछले कुछ दिनों में वह इस तरीके की चेतावनी दे रहे थे कि सुरक्षाबलों के खिलाफ वह खतरनाक ऑपरेशन करेंगे। यही वजह है कि वह अब इस तरीके के जवानों और अफसरों को निशाना बना रहे हैं। जिसका साफ मकसद जवानों का मनोबल तोड़ना है।