भारत माता का लाल हुआ पंचतत्व में विलिन

देवास। अनंतनाग में बुधवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुए। जिसमे एक देवास जिले के गांव कुलाला के संदीप यादव भी थे।
संदीप यादव ने मां भारती के चरणों में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। शुक्रवार को उनका राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ।

जब उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर गृह गांव लाया गया तब पूरे रास्ते भर लोगो ने फूल बरसाए ओर भारत माता जी जय के नारे लगाए।
उनकी अंतिम यात्रा में उनके अंतिम दर्शन हेतु गांव के लोग ही नही बाहर से आये कई लोगो का जनसैलाब था।
शहीद के पिता कांतिलाल यादव बोले मुझे अपने बेटे पर गर्व है उसने देश के लिये सीने पर गोली खाई। यह सुन सीआरपीएफ के आईजी पी.के. पांडे ने जवान के पिता के पैर छू लिये।

भारत माता की जय के नारों के साथ वीर शहीद संदीप यादव पंच तत्व में विलीन हुए। बेटे रोहित ने दी उनको मुखाग्नि।
प्रदेश सरकार ने शहीद के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता, मकान ओर एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने की घोषणा की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply