रतलाम। बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना के षड्यंत्रकारियों को आज शाम II ASJ साबिर अहमद खान की Court में पेश किया गया। मामले की अनुसंधान अधिकारी ने तीनों आरोपियों का Police Remand न मांगते हुए Judicial Remand Court से मांगा गया। इस सम्बन्ध में सूचना मिलने पर समस्त अधिवक्ताओं ने Court से जानकारी ली और सरकारी वकील साहब से बात की जिन्होंने बताया कि पुलिस ने उनकी जानकारी के बगैर Judicial Remand मांगा और पुलिस उनकी नहीं सुनती। इस पर अधिवक्तागणों ने अपनी आपत्ति Court में दर्ज करवाई। Court द्वारा संतोषजनक Reply न मिलने पर और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से असंतुष्ट रहने पर अधिवक्ता Court Room में ही धरने पर बैठ गए । इस दौरान पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए और आनन फानन में Police Remand के Papers तैयार किए गए जिन पर कोई Order किए बगैर जज साहब अधिवक्ता से मिले बगैर ही अपने Chamber से घर चले गये । इस कार्रवाई से अधिवक्तागण Court Room में ही धरने पर बैठ गए। शाम 5.30 शुरू हुआ धरना रात 09.30 बजे तक जारी है। इतने संवेदनशील मामले में पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली से अधिवक्ता गण आक्रोशित हो गए और धरने पर बैठ गए।
Related Posts '
13 JAN
महाकुंभ शुरू, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
महाकुंभ शुरू, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद पर्व पौष...
15 JUL
अयोध्या धाम मे श्री राम कथा के आरंभ के पूर्व श्री अग्रवाल ने सपत्निक व्यास पीठ की पूजन की
देवास। रविवार 14 जुलाई को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु...
03 JUN
राणा महोत्सव का भव्य आयोजन पहली बार जॉर्जिया के त्बिलिसी में
राणा महोत्सव का भव्य आयोजन पहली बार जॉर्जिया के...