अच्छी बारिश के लिए 15 किमी पैदल चलकर महिलाएं पहुंची मां चामुंडा के दरबार
देवास। जिले में बारिश की खेंच के चलते किसानों सहित आम लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। पानी की कमी के चलते जहां एक ओर कई किसानों ने सोयाबीन की फसल को नष्ट करना शुरू कर दिया वहीं कई जगह दोबारा बोवनी की तैयारी है। अच्छी बारिश की कामना को लेकर आज ग्राम बांगरदा की 100 से अधिक महिलाएं 15 किमी की पैदल यात्रा करके माता टेकरी देवास में मां चामुंडा व तुलजा भवानी के दरबार पहुंचीं। गांव की वसूली पटलन गेनाबाई पटेल के नेतृत्व में महिलाओं ने चामुंडा माता व तुलजा भवानी को चुनरी ओढ़ाई और अपने साथ लाए गए गंगाजल से उनके पैर पखारे।