धार्मिक स्थलों में घंटी का महत्त्व
धार्मिक स्थलों पर घंटे बजाने का चलन है, परन्तु बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इसका भी एक वैज्ञानिक आधार है, जिसका स्वस्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है। घंटी बजने से उत्पन्न ध्वनि तरंगें कीटाणुओं का नाश करती हैं और धार्मिक स्थल के वातावरण को प्रदूषण रहित बनाती हैं। इस प्रकार शुद्ध यानि प्रदूषण रहित वातावरण में बैठकर पूजा अर्चना करने से स्वस्थ्य लाभ भी मिलता है। शायद हमारे पूर्वजों की सोच रही होगी कि मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए बीमार व्यक्ति भी आते है, जिनके रोगाणु अन्य भक्तों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अतः मंदिरों को संक्रमण रहित करने की युक्ति घंटी बजा कर निकाली गयी होगी|