अनुष्का के कदमो मे सांसद मनोज तिवारी कि ‘मर्यादा’

मनोज तिवारी ने भोजपुरी की कहावत “कहले पर धोबी गदहा पर नाही चढला” सार्थक कर दी …..।।

इस साल की शुरुआत में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी अपनी ‘मर्यादा’ के चलते मीडिया की सुर्खियों में थे. कारण था उनका एक प्राइमरी स्कूल की टीचर को मर्यादा याद दिलाना. याद तो होगा बहुतों को कि इस टीचर ने सांसद जी से एक गाने की फरमाइश कर दी थी. सांसद जी इतने नाराज हुए कि सार्वजनिक मंच से ही टीचर को ऐसी घुट्टी पिलाई कि बेचारी सर नीचे कर स्टेज से नीचे उतर गई. अब यही सांसद महोदय फिल्म स्टार शाहरुख खान के सामने मर्यादा भूल गए और दिल्ली छोड़ पहुंच गए बनारस. ।

बनारस के एक प्राइवेट कॉलेज में अनुष्का के लिए गाना गा रहे मनोज तिवारी
सांसद महोदय न केवल बनारस पहुंचे बल्कि फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन प्रोग्राम को होस्ट किया. यहां तक मामला रहता तो ठीक था, लेकिन मर्यादा का ख्याल रखने वाले सांसद महोदय घुटनों बैठ अनुष्का के लिए गाने गाते रहे. सांसद मनोज तिवारी ने भोजपुरी का हिट सांग “लगावेलु तू लिपस्टिक… हिलेला काशी डिस्ट्रिक्ट…इंडिया टॉप लागेलू… कमरिया करे लपालप… लॉलीपाप लगेलु…” गाते नजर आए. इस प्रमोशन का कार्यक्रम बनारस के प्राइवेट इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया था…।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply