Swatantra Veer Savarkar First look: हिंदुत्ववादी नेता विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है। इस पोस्टर को देख सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा के ट्रांसफॉर्मेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। खास बात है कि इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं।
हिंदुत्ववादी नेता विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इस मौके पर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी आगामी फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ (Swatantra Veer Savarkar) का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। ये फिल्म प्रखर राष्ट्रवादी नेता एवं समाज सुधारक वीर सावरकर की बायोपिक है। इस फिल्म में अभिनेता वीर सावरकर का किरदार प्ले कर रहे हैं। इस पोस्टर को देख सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा के ट्रांसफॉर्मेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
साभार