कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय ही सफलता की सीढ़ी है- न्यायधीश नेहा परस्ते

देवास/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष माननीय प्रभात कुमार मिश्रा (प्रधान न्यायाधीश देवास) एवम सचिव माननीय श्रीमती निहारिका सिंह के मार्गदर्शन में हिंदी दिवस के अवसर पर इनोवेटिव पब्लिक स्कूल में आयोजित निबंध प्रतियोगिता और विधिक जागरूकता शिविर माननीय नेहा परस्ते ( प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड देवास) के आतिथ्य में संम्पन्न हुवा।
नेहा परस्ते ने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा की उपयोगिता के साथ,मोबाईल फोन के अधिक उपयोग से होने वाले नुकसान, किशोर न्याय अधिनियम, बच्चों के साथ होने वाले लैंगिक अपराधों की रोकथाम और बचाव के साथ ही पॉक्सो एक्ट और उसके अंतर्गत दी जाने वाली कड़ी सजाओं के बारे में जागरूक किया।
न्यायाधीश महोदया ने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत और लक्ष्य निर्धारित कर उसको हासिल करने के लिए लगातार प्रयास करने के लिए आव्हान किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा की तरफ से महापुरुषों के जीवनकाल पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें कक्षा 9वी से 12 वी के 105 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सर्व प्रथम अतिथि का स्वागत संस्था अध्यक्ष श्रीमती इशरत अली,सचिव मिर्जा मुशाहिद बैग और संचालक सय्यद मक़सूद अली ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।
अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा स्कूल के हेड बॉय शाहिद और हेड गर्ल जिया फ़ातिमा ने भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन जिया फ़ातिमा ने किया एवं आभार शबीना सय्यद ने माना। इस अवसर पर संजय देवल,सीमा शर्मा ,सदाकत अली सहित समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay