हनीट्रैप की मुख्य सूत्रधार जोया को किया इंदौर रेफर

देवास। बहुचर्चित हनीट्रेप कांड की मुख्य सूत्रधार रही जोया उर्फ मोनिसा डेविड को तबीयत खराब होने से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन यह अचानक ओर अधिक तबियत बिगडऩे के कारण जिला अस्पताल से एमवाय अस्पताल इंदौर रेफर कर दिया गया है। जोया का उपचार कर रहे डॉ. बी.आर. शुक्ला ने बताया कि जोया पूर्व से ही अस्थमा की बीमारी से ग्रसित थी और लगातार उसका आक्सीजन लेवल कम हो रहा था। स्थिति बिगड़ते देख हमने गुरुवार की रात करीब 8 बजे एमवाय इंदौर रेफर कर दिया है।
गौरतलब है कि जोया के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था और न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया था और जिला जेल में ही उसकी तबीयत बिगडऩे के बाद बुधवार को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से गुरुवार की शाम उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। अब सवाल यह उठ रहे है कि क्या वास्तव में जोया की तबीयत खराब है या ओर कुछ मामला है? जाते जाते जोया ने नया बयान दिया, यदि मुझे कुछ होता हैं तो उसके जिम्मेदार 5 डॉ होंगे, वह नाम बताती इससे पहले एम्बुलेंस रवाना हो गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay