उज्जैन रोड ओवर ब्रिज को करवाए दुरुस्त

– महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने सेतु निगम के कार्यपालन यंत्री को लिखा पत्र
देवास। उज्जैन रोड ओवर ब्रिज पर हो रहे गड्ढे एवं निकल रहे सरियों से वाहन चालकों की परेशानी को देखते हुए महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने ओवर ब्रिज को दुरुस्त करवाने के लिए सेतु निगम उज्जैन संभाग के कार्यपालन यंत्री एसके अग्रवाल को पत्र लिखा है। पत्र में महापौर श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि ब्रिज पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं और सरिये निकल रहे हैं। इससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। साथ ही पैदल राहगीरों को भी चोट पहुंचने का डर बना रहता है। जनप्रतिनिधियों एवं आसपास के रहवासियों द्वारा भी प्रतिदिन इसकी शिकायतें की जा रही हैं। महापौर ने पत्र में उल्लेख किया कि 26 सितंबर से नवरात्रि महापर्व प्रारंभ हो रहा है। नवरात्रि महापर्व पर माता टेकरी पर उज्जैन एवं आसपास की कॉलोनियों से लाखों श्रद्धालुओं का आनाजाना लगा रहेगा। उक्त स्थिति को देखते हुए शीघ्र ही उज्जैन रोड आेवर ब्रिज को दुरुस्त करवाए, जिससे यातायात सुगम हो सके।

Post Author: Vijendra Upadhyay