स्वावलम्बी भारत अभियान के अंर्तगत रोजगार सृजन केंद्र का हुआ शुभांरभ

– विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ -साथ स्वरोजगार के अवसर भी ढूढ़ना चाहिए – सतीश कुमार

देवास / स्वावलम्बी भारत अभियान के अंतर्गत गुरु वशिष्ठ महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में सतीश कुमार अ. भा. संगठक स्वदेशी जागरण मंच, केशव जी प्रचारक एव सयोजक स्वदेशी जागरण मंच, मुख्य अतिथि के रूप में विवेक दुबे प्रान्त समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान, हरिओम वर्मा प्रान्त संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, सतीश मुकाती जिला समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान, समीर मूंदड़ा राष्ट्रिय सचिव लघु उद्योग भारती उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता, सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर हुई।
मुख्य वक्ता सतीश कुमार ने स्वावलम्बी भारत के विषय पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ -साथ स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।
वही समीर मुंदड़ा ने वर्तमान समय मे स्वावलंबी भारत की आवश्यकता क्यो पड़ रही है उसे बारीकी से विद्यार्थियों को बताया।

स्वावलम्बी भारत के अंर्तगत विजेंद्र उपाध्याय ने उद्यम में अपनी सफलता की कहानी विद्यार्थियों से साझा की। उन्होंने अपनी पढ़ाई और जॉब के साथ -साथ खुद का व्यवसाय कैसे शुरू कर उसको सफल कैसे बनाया उसको विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान रोजगार सृजन केंद्र का शुभांरभ हुआ। इस केंद्र में मुकेश मिश्रा, नगेंद्र सिंह पवार, कमलेश धनोतिया मार्गदर्शन के रूप में अपनी सेवाए देंगे। इस केंद्र में व्यवसाय, कृषि से सबंधित जानकारी दी जाएगी।
कार्य्रकम का संचालन देवकरण शर्मा ने किया। कार्यक्रम में आदित्य खत्री का विशेष सहयोग रहा साथ ही कार्य्रकम का आभार नगेन्द्र सिंह पवार ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay