– श्रमिको को तिलक लगा कर किया प्रसादी का वितरण
देवास। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में लघु उद्योग भारती इकाई, देवास ने बीबीसी चौराहा, उज्जैन रोड इंडस्ट्रियल एरिया पर श्रमिको को तिलक लगाकर प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुवात में भारत माता और भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर की गई। इस दौरान फेक्ट्रियो के आते- जाते कई श्रमिको, कर्मचारियों ने तिलक लगवा कर प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही श्री वीर सावरकर उद्यान में लघु उद्योग भारती देवास द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया।
इस अवसर पर समीर मुंदड़ा, सतीश मुकाती, भरत चौधरी, संजय तलाटी, प्रतीक गुप्ता, विनय कावले, किशोर राजपूत, सुभाष सिंदे, हरीश जैन, मुकेश वर्मा, विजेन्द्र उपाध्याय, जितेंद्र जायसवाल, अजय परमार, हिमांशु मेहता, अमित पीठवे आदि उपस्थित थे।