-अभिभाषक संघ अध्यक्ष ने डॉक्टर के खिलाफ थाने पर दिया आवेदन
देवास। देवास के बहुचर्चित हनीट्रेप कांड में आए दिन नए-नए नाम व ऑडियो वायरल हो रहे है। वहीं आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी चल रहे है। इसी के चलते मंगलवार को जहां वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला था और मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की थी। इसके दूसरे ही दिन हनीट्रेप में आरोपी बनाई गई जोया व फरियादी डॉ. पवन चिल्लोरिया के बीच चर्चा का एक ऑडियो वायरल हो गया। जिसमें दोनों के बीच एक पुराने मामले में भी कुछ वकीलों द्वारा हस्तक्षेप कर रुपये दिलवाने व इस प्रकरण में समझौते के नाम पर ज्यादा रुपये ऐंठने का जिक्र हो रहा है। इस नए ऑडियो में हनीट्रेप में आरोपी बनाए गए अनुराग शर्मा सहित अन्य वकीलों के नामों का बार-बार जिक्र हो रहा है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद अभिभाषक संघ अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी ने डॉ. पवन चिल्लोरिया पर प्रतिष्ठा धूमिल करने की नियत से ऑडियो वायरल के संबंध में कोतवाली थाने पर आवेदन दिया और डॉ. चिल्लोरिया पर कार्यवाही करने की मांग की है।
अपने आवेदन में सूर्यवंशी ने बताया है कि गत 20 जून को डॉ. चिल्लोरिया का मेरे पास फोन आया और मामले में मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद मेरे कार्यालय में डॉ. चिल्लोरिया ने स्वयं आकर अधिवक्ता अनुराग शर्मा, असलम गाजी, इम्तियाज सिद्दीकी एवं अन्य अधिवक्ताओं की उपस्थिति में जोया खान से स्वयं ने राशि तय की थी। अब हमें बदनाम करने के लिए अधूरी बातचीत के ऑडियो वायरल कर मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।