गौरव दिवस के उपलक्ष्य में क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन

देवास। कोच सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि तीन दिवसीय देवास गौरव दिवस मनाया जा रहा है। उसी उपलक्ष्य में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में में हिन्द फौज एवं देवास कार्पोरेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 1 किमी, 2 किमी क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया। जिसमें आयु वर्ग 5 से 80 वर्ष तक के 150 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। क्रॉस कंट्री दौड़ कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर सम्पन्न हुई।
विजेता रहें खिलाड़ी आयु वर्ग ओपन कैटेगरी महिला प्रथम राधा शुक्ला, द्वितीय रानू राजपूत, तृतीय भाग्य श्री पटेल आयु वर्ग 35 वर्ष से ज्यादा में पुरुष प्रथम खुशाल राजपूत, 40 से ज्यादा में महिला प्रथम श्रीजा अग्रवाल, द्वितीय सोनाली गिरडे, 45 वर्ष से ज्यादा में पुरुष चंद्रशेखर तिवारी, द्वितीय रवि अग्रवाल, महिला मोना तिवारी, द्वितीय मीना राव, 65 वर्ष से ज्यादा पुरुष प्रथम कुमेर सिंह वर्मा, 75 वर्ष से ज्यादा महिला प्रथम सुमन गुंजल, 8 वर्ष से कम प्रथम बालक वीर गिरडे, बालिका प्रथम गुंजन राजपूत, द्वितीय तित्किशा नागर 10 वर्ष प्रथम बालक आदर्श शुक्ला, द्वितीय चिराग राजपूत 12 से कम पप्रथम बालक कृष्णा प्रजापति, द्वितीय हिमांश सिसोदिया, तृतीय अथर्व शुक्ला, बालिका चहक नागर, 14 वर्ष से कम बालक प्रथम विश्वास परमार, द्वितीय मुन्ना पटेल, तृतीय पिंकेश, बालिका प्रथम रिया गुप्ता, द्वितीय सोनम बाखलीवाल, तृतीय अनन्या गिरडे 16 से कम बालक प्रथम हरिओम पटेल, द्वितीय मयंक तामोड तृतीय सुजल चौधरी, बालिका प्रथम परी पर्वत, द्वितीय खुशबू प्रजापति, तृतीय रूपाली मालविया, 18 वर्ष से कम बालक प्रथम अनिकेत पटेल, द्वितीय रितिक पटेल, तृतीय आयुष जमलिया, बालिका प्रथम पूनम सविता, द्वितीय इकरा अंसारी, तृतीय खुशी पर्वत 20 वर्ष से कम बालक प्रथम राजू यादव, द्वितीय रितेश पटेल, तृतीय कुलदीप चौधरी, बालिका प्रथम तनु गवाटीया, द्वितीय सलोनी मालवीय, तृतीय रानी भिलाला रही।

Post Author: Vijendra Upadhyay