खेल से व्यक्तित्व विकास होता है- सांसद

देवास। खेलो से जीवन का विकास संभव है,खेल से खिलाड़ी का सर्वांगीण विकास के साथ व्यक्तित्व का भी विकास होता, महेंद्र सिंह सोलंकी सांसद देवास शाजापुर ने 66 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही। संगठन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल खुशाल ने बताया कि दिनांक 09 से 13 सितंबर 2022 तक आयोजित होने वाली 66 वी राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्ट टेनिस एवं सॉफ्टबॉल 14,17,19 वर्ष से कम बालक-बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन 9 नवम्बर को कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर देवास में महेंद्र सिंह सोलंकी सांसद देवास शाजापुर के मुख्य आतिथ्य में राजीव खंडेलवाल जिला भाजपा अध्यक्ष देवास ने अध्यक्षता की।
विशेष अतिथि मनोज चौधरी, विधायक हाटपिपल्या , सतीश शर्मा जिला कार्यवाह देवास एवं हरिओम सिंह झिरवार, पर्यवेक्षक, लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल विशेष अतिथि थे। प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत सुदेश सांगते, श्रीमती संतोष परिहार, हेमेन्द्र निगम, एस एन नामदेव,अनिल श्रीवास्तव, विजय वर्मा, सुनील चौधरी, गौरव कदम, विपुल चौहान आदि ने किया। प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने स्वागत भाषण का दिया। इस अवसर पर सहायक संचालक शिक्षा अरविंद जोशी लोक शिक्षण संभाग उज्जैन,राजू श्रीवास्तव, निसार खान, रागिनी चौहान, आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे कन्या उ.मा.वि. राधाबाई एवं सी एम राईज स्कूल बालगढ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि देवास में आये सभी खिलाडिय़ों में हार्दिक स्वागत करता हूँ। खिलाडियों को खेल भावना की शपथ राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस खिलाडी अनुष्का दवंडे ने दिलाई। इस अवसर पर अतिथियों को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया आभार श्रीमती संतोष परिहार जिला क्रीडा अधिकारी ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay