देवास। 17 नवम्बर को श्रीमंत तुकोजीराव पवार की जन्म जयंती पर द्वितीय ओलंपिक मैराथन एवं श्रीमंत तुकोजीराव पवार जिला ओलंपिक अवार्ड 2022 कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो इस हेतु परिणय वाटिका भोपाल रोड पर श्रीमंत विक्रमसिंह पवार की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्रीमंत ने कहा कि आयोजन को गरिमामयपूर्ण तरीके से किया जावेगा। खिलाडी ओलंपिक मैराथन में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन 16 नवम्बर 2022 http://djoa.in पर कर सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम में मैराथन दौड के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाडियों को 11000 रू, 5000 रू, 3000 रू का पुरस्कार एवं जिले के प्रतिभावान खिलाडियों एवं 6 उत्कृष्ट खेल संस्थाओं को सम्मानित किया जाना सुनिश्चित किया है। उक्त बैठक में जिला ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, सचिव अनवर खान, विशाल शर्मा, बिद्युत मालाकार, मो. अफजल खान, संदीप जाधव, इकबाल खान के अलावा विभिन्न खेल संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रायवेट स्कूल के संचालक दिनेश मिश्रा, अरूण रघुवंशी, संजय पाटिल, सुधीर पंडित, सुधीर टोप्पो, रोहित गुप्ता, चिंटु रघुवंशी, सचिन जोशी, राजू मल्होत्रा, कुलदीप जोशी, जीतू रघुवंशी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन हेमेन्द्र निगम ने किया तथा आभार महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने माना।