हिन्द फौज सैनिक मयंक तामोड बनें 400 मीटर दौड के संभागीय चैम्पियन

देवास। संभागीय शालेय क्रीड़ा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन शुजालपुर में 16 व 17 नवम्बर तक आयोजित हुई, जिसमें हिन्द फौज खिलाडिय़ों ने 5 मैडल अपने नाम करते हुए 1 गोल्ड, 2 सिल्वर व 2 ब्रोन्ज जीते। हिन्द फौज कमांडर (कोच) सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता में संभागीय प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग से 500 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसके अतंर्गत बालक 17 वर्ष जूनियर की 400 मीटर दौड़ में हिन्द फौज सैनिक मयंक तामोड ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल के साथ चैम्पियन बने एव लोंग जम्प में दूसरा स्थान प्राप्त किया। संभागीय टीम में अपनी जगहा बनाई। इसके अतिरिक्त हिन्द फौज सैनिक लक्ष्मी पर्वत ने 800 मिनट में दूसरा स्थान, 1500 मीटर एवं 3000 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव अनिल श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव एवं हिन्द फौज सीनियर सैनिक मनोज पटेल, चन्द्रशेखर तिवारी, कुमेर सिंह वर्मा, ललित द्विवेदी, मोना तिवारी, अजय दायमा, सुरेश शर्मा, डॉ. मायाराम चौहान, सुभाष चावड़ा, विक्रांत जोशी, सुरेंद्र शुक्ला, मीना राव, कविता शर्मा, रवि अग्रवाल, विकास गिरी, अरुण शर्मा, संजय गोस्वामी, श्रीजा अग्रवाल, सीमा गिरी, आरती दायमा, मेघना पुरोहित, पुनीत गिरी, रीना पटेल ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post Author: Vijendra Upadhyay