विधिक साक्षरता एवं लोक अदालत जागरूकता शिविर सम्पन्न
भौंरासा निप्र – न्याय आपके द्वारा कनेक्ट इ सर्वे अभियान वृद्ध विधिक साक्षरता लोक अदालत जागरूकता शिविर का आयोजन मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिनांक 9 नवम्बर से 18 नवम्बर तक कनेक्टींग टू सर्व अभियान अंर्तगत स्थानीय सुप्रसिद्ध शक्तिमाता मंदिर परिसर पर शनिवार को जिला स्तरिय विधिक साक्षरता शिविर एवं लोक अदालत जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के न्यायाधिश, अभिभाषक, शिक्षक समाज सेवी, वरिष्ठ नागरिको सहित हजारो विद्यार्थी सम्मीलित हुए थे । कार्यक्रम में उपस्थित न्यायाधिशो, अभिभाषको द्वारा बच्चो को नेतिक शिक्षा और कानुन संबंधि कई अहम जानकारीयाॅं दि गई । हायर सेकेण्डरी कन्या व बालक के छात्र छात्राओं से बिच बिच में कानुन से सम्बंधीत प्रश्न पुछे गये जिसमें अधिकतर कन्याओं ने सहि उत्तर देकर पुरस्कार अतिथियों से प्राप्त किये सभी विद्यार्थीयों को कोई गलत काम नही करने व गलत काम का विरोध करने कि सिख भी दि गई । कानुन हमेशा आपके साथ खड़ा है कार्यक्रम कि शुरूआत माॅ सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथियों द्वारा पुष्प माला पहनाकर पुजा अर्चना कर कि गई स्कुल कि छात्राओं द्वारा मा सरस्वती वंदना का गायन किया गया सभी अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सिमा राजेन्द्र यादव, पार्षदगणो, भौंरासा प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला, रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रदीप मंत्री, व समाज सेवीयो द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधिश मा. श्रीमती सरितासिंह, पुलिस अधिक्षक अंशुमानसिंह, ए.डी.जे. जितेन्द्रसिंह कुशवाह, अपर मुख्य न्यायाधिश मजिस्ट्रेट/सचिव सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, प्रथम श्रेणी न्यायाधिश अशोक भारद्वाज, प्रथम श्रेणी न्यायीक मजिस्ट्रेट सुश्री मधुलिका मुले, भौंरासा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीमा राजेन्द्र यादव, अनुविभागिय अधिकारी सोनकच्छ निरज खरे, अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनोज शर्मा, अभिभाषक संघ सचिव ज्ञानसिंह सेंधव, जिलाविधिक सहायता अधिकारी कृपालसिह सिसोदिया, एसडीओपी देवास किरण शर्मा, टोंकखुर्द थाना प्रभारी जे.के. चैकसे, सोनकच्छ थाना प्रभारी के.के.सिंह, भौंरासा थाना प्रभारी योगेन्द्रसिंह यादव, मोजुद रहे । 9 दिसम्बर को जिले के सभी न्यायालयो में लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा जिला न्यायाधिश श्रीमती सरिता सिंह द्वारा अपिल कि गई अधिक से अधिक पक्षकार अपने प्रकरणो को लोक अदालत में रखे और सौहार्द पुर्ण वातावरण में तुरंत मामलो का निराकरण करवाये लोक अदालक का है नारा दोनो जिते कोई ना हारा सभी वक्ताओं ने अपने अपने व्यतत्व में बच्चो को कानुन सम्बंधी ज्ञान कि बाते बताई एवं लोक अदालत को लेकर सभी को शिविर में साक्षर किया गया अतं में नगर परिषद द्वारा सभी अतिथियों को भगवान भॅंवरनाथ व मनकामनेश्वर का चित्र स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम नागर, समाज सेवी जमनालाल पहलवान, पार्षद राजेश माली, मुलचंद उस्ताद, जयसिंह राणा, भादरसिंह भाटीया, नविन यादव, अजय यादव, सुरेश मालवीय, जाहीद खान, नगर परिषद सिएमओ मोहम्मद अश्फाक, सोनकच्छ से अभिभाषक गणो में सत्यनारायण लाठी, एन. के. जोशी, नगेन्द्र सोखिया, वी.एस. सायल, डि.एस. ठाकुर, एस के नागर, असलम खान, राजेश सोलंकी, सुश्री कविता सोनी, अर्जुनसिंह ठाकुर, प्रविण लाहोटी, आफताब खान, राजेश चैहान, जाकीर फोजदार, राजेन्द्र सेंधव, गोविंदसिंह बघेल, भौंरासा व सोनकच्छ के मिडीया कर्मी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन कृष्पालसिंह सिसोदिया व असलम खान ने किया अतं में आभार एडीजे जितेन्द्रसिंह कुशवाह ने माना अतं में बच्चो के लिए नगर परिषद कि और से स्वल्पहार रखा गया ।