लघु उद्योग भारती देवास इकाई का पारिवारिक मिलन स्थानीय शुभम गार्डन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जितेंद्र जी गुप्ता और मुख्य अतिथि विधायिका श्रीमंत गायत्री राजे पंवार थे।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास ने आज के समय में परिवार की एकता के महत्व को गीत के माध्यम से बताया
जितेंद्र जी गुप्ता ने बताया कि समय समय पर भारतीय समाज में परिवार को तोड़ने के लिए किस प्रकार से षड्यंत्र हुए है जिसमें हिन्दू अन डिवाइडेड फेमेली (HUF) पर टैक्स की दर बढ़ाने और भूमि सीलिंग एक्ट द्वारा किस प्रकार परिवारो को किस प्रकार तोड़ा गया।
विधायक श्रीमंत पंवार ने लघु उद्योग भारती द्वारा परिवारों को जोड़ने के प्रयास की सराहना की।
लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री समीर जी मुंदडा ने लघु उद्योग भारती द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया
आभार लघु उद्योग भारती के सम्भाग सचिव सतीश जी मुकाती ने माना
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र जायसवाल (कार्यक्रम संयोजक) ने किया।