देवास। पूज्य सिंध हिंदू पंचायत के अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा ने समाज के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी की मीटिंग रविवार को प्रात: 11 बजे सिंधू भवन ट्रस्ट उज्जैन रोड पर आयोजित की गई। इसमें सबसे पहले मेरा शहर स्वच्छ शहर से मीटिंग की शुरूआत की व समाज को देवास में स्वच्छता का संदेश दिया तथा अपना घर, दुकान व शहर को हमेशा स्वच्छ रखे इसके लिये सभी को समझाईश दी गई।
सचिव अशोक पेशवानी ने विगत दिनों भगवती सराय में नगर निगम आयुक्त द्वारा ली गई मीटिंग की जानकारी समाजजनों को दी व समाजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए स्वच्छता की ज्योत समाज की भागीदारी से जलाने की बात रखी ।
मीटिंग में निर्णय लिया गया कि लाललोई (लोहडी) का त्यौहार उत्साह व धूमधाम से मनाया जाएगा तथा इसमें बच्चों व महिलाओं को पुरस्कार दिये जावेंगे तथा भोजन प्रसादी का आयोजन होगा।
21 जनवरी को शहीद हेमु कालानी दिवस मनाया जाएगा तथा 26 जनवरी को प्रात: 10 बजे समाज अध्यक्ष द्वारा समाजजनों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा।
बैठक में विशेषरूप से महिला मण्डल अध्यक्ष रितु ललवानी, युवा समिति अध्यक्ष जीतू पमनानी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हरीश खानचंदानी ने दी