देवास। इंडिययन डेंटल एसोसिएशन द्वारा ऑनलाईन क्लिनिक रजिस्ट्रेशन की समस्या को लेकर जिलाधीश से मुलाकात की । दंत चिकित्सकों ने बताया कि हमें ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये बायोकेमिकल वेस्ट प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। हासविन एन्सनिरेटर कंपनी जो कि बायो वेस्ट उठाती है इसके द्वारा प्रतिवर्ष प्रति क्लिनिक से 21000 रूपये लिये जा रहे हैं। जबकि बड़ोदा में 175 रू एवं बाम्बे जैसी सिटी में 405 प्रति क्लिनिक प्रतिमाह दिया जाता है। देवास में कहीं से भी प्रतिमाह 500 ग्राम से ज्यादा बायोवेस्ट नहीं निकलता है। हासविन एन्सनिरेटर कंपनी का कहना है कि रेट में प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। जब इस बारे में प्रदूषण बोर्ड से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि यह प्रायवेट कंपनी है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं। एसोसिएशन ने जिलाधीश से मांग की है कि बायोवेस्ट के रेट कम किये जाएं तथा दूसरी जगहों पर जो रेट लिये जा रहे है वे रेट यहां भी लिये जाएं।
इस अवसर पर डॉ. दीपक वर्मा , डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव, डॉ. नितिन मुंगी आदि उपस्थित थे।