ग्वालियर। जम्मू कश्मीर का रहवासी मोहम्मद वकार ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर वीडियो डाला जिसमे वो आरएसएस और तमाम हिन्दू संगठनो को भड़काने का प्रयास किया और सबको खुला चेलेंज किया की जिसमे हिम्मत हो वो मुझेसे गांधी नगर स्थित गिरनार गेस्ट हाउस आकर मिलो…जब यह विडीयो समाज सेवी नितिन शुक्ला ने देखा तो आपने कुछ साथी के साथ वहा गये तो पता पड़ा की
वह जिहादी 05 जुलाई को अपनी बीबी के साथ ग्वालियर आया था और 8 जुलाई को दोपहर 3.30 खाली कर गया हे। जो की नितिन शुक्ला जी ने इसे अपनी फेसबुक वाल पर लाइव पोस्ट किया हे..जिसमे होटल के रजिस्टर में उसका नाम भी दर्ज हे और उसके रूम लेने का टाइम और जाने का टाइम भी अंकित हे।
अब उस जिहादी के विडियो पर जाते हे तो उसके विडीयो का टाइम 8 जुलाई का दोपहर 3 बजे का हे और उसने उसे अपने फेसबुक पर रात 11 बजे डाला हे मतलब उसने लाइव नही डाला था अपनी पोस्ट पर वो लोगो को ऐसा बोल रहा हे जेसे खुद वहा मोजूद हो, मोहम्मद वकार ने हिन्दू संगठनो को आने का खुला चैलेंजे दिया और बोलते समय दाएं – बाएं भी देख रहा है ऐसा प्रतीत होता है की उसको किसी बात का डर भी है और विडियो के अंत में यह भी कह रहा है की अब भारत देश में सिर्फ गुलाम-ए-मुस्तफा (इस्लामिक कानून) चलेगा। जिहादी मानसिकता वाला युवक ग्वालियर में वैमनस्यता और दंगा भड़काने के प्रयास में दिख रहा था।