अखिल भारतीय मारवाडी महिलाओं ने दिव्यांग स्कुल मे बच्चो के साथ रक्षाबन्धन मनाया

देवास। मारवाडी अध्यक्ष अरुणा सोनी और टीम ने दिव्यांग स्कूल में जाकर बच्चो राखी बांधी तथा उन्हें स्टील की कटोरी ,बिस्कीट ,टाफियां व मिठाई मिठाई दी। मारवाड़ी बहनो ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया। जिससे कि बच्चो को बहुत आन्नद आया। इस अवसर पर कोाध्यक्ष शशी दुसाद, मनोरमा , सोलंकी, मनीषा बापना, मंजु जैन भोमियाजी, वीणा महाजन, अन्नु अग्रवाल गिरजा महेश्वरी, शकुन्तला मंगल कविता शर्मा, राजश्री सोनी, डिम्पल सोनी, पदमा अग्रवाल ,सोनल झंवर आदि मारवाडी बहनो ने बच्चों को राखी बांधी।
अरूणा सोनी ने बच्चो को स्वच्छ व शिक्षित बनकर अच्छे नागरिक बनने की सीख देकर अपना आशीर्वाद दिया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply