देवास। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिये। क्योंकि जिस तरह से मानसिक विकास के लिये पढ़ाई आवश्यक है उसी तरह से शारीरिक विकास के लिये खेल आवश्यक है।
उक्त बातें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले ने खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा तुकोजीराव पवार स्टेडियम में ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही।
विशेष अतिथि विक्रम अवार्डी अर्चना टोक्कर जिला योजना अधिकारी ने अपने खेल जीवन की यादों को ताजा करते हुए अपने संस्मरण बच्चों से साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल गुरू राधेश्याम सोलंकी ने की। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत जिला खेल अधिकारी रूचि शर्मा ने किया। इस अवसर पर योजना विभाग द्वारा विधायक निधि से ग्राम पंचायत देवली तथा सांसद निधि से ग्राम पंचायत उदयनगर को जिम मशीन प्रदाय की गई। शिविर के प्रतिवेदन का वाचन खेल अधिकारी रूचि शर्मा ने किया। इस अवसर खेल विभाग की पत्रिका जुनुन दुनिया जीतने का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। जूडो के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विभिन्न खेलों के प्रतिभावान खिलाडियों का सम्मान किया गया। खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले समस्त खिलाडियों को टी शर्ट एवं प्रशिक्षकों को ट्रेक सूट प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में धर्मेन्द्रसिंंह ठाकुर, जया बघेल, रमाकांत देशमुख, पप्पी मर्सकोले, रेणुसिंह, अनिल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागोरा ने किया तथा आभार जावेद पठान ने माना।