नेताओ की मिमिक्री करना भी अपराध हो गया?

यह हे वाराणसी निवासी अवधेश दुबे जो सूरत में ट्रेन में छोटामोटा सामान बेचकर अपनी रोजी रोटी चलाते है। यह सामान बेचने के लिए नेताओं की नकल उतारकर यात्रियों का मनोरंजन किया करते थे। इसे आप उनकी व्यापारिक रणनीति भी कह सकते हैं। यह मोदी जी से लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल सबकी बात मजकिया अंदाज़ में पेश करते थे। किसी ने इसका विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। नतीजा यह रहा की किसी ने इनके खिलाफ और FIR करा दी। बाद में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने अवधेश को गिरफ्तार कर लिया है। और दंड के रूप में 10 दिनों की न्यायिक ‌हिरासत और 3500/- रुपये का मुआवजा देने की सजा सुनाई है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply