कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

————-
टेकरी पर श्रद्धालुओं के लिए सम्‍पर्क स्‍थल बनाये, सभी 25 सितम्‍बर को जाकर अपना कार्य स्‍थल देख लें
————
कंट्रोल रूम से लगातार मानिटरिंग करते रहे, भीड होने पर संबंधितों को सूचित करें
————
देवास 23 सितम्‍बर 2022/ कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने नवरात्रि पर्व की तैयारियों और टेकरी परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्‍यवस्‍था और अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं के सुचारू क्रियान्‍वयन के लिए कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एसपी डॉ शिवदयाल सिंह, अपर कलेक्‍टर महेन्‍द्र सिंह कवचे, आईएएस (ट्रेनी) टी. प्रतीक राव, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएसपी विवेक चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्षो के मुकाबले ज्यादा भीड़ आएगी। नवरात्रि पर अन्य जिलों के श्रद्धालु भी दर्शन करने आएंगे। टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समूचित व्‍यवस्‍था की जाये। श्रद्धालुओं की समस्‍याओं को सुनने, श्रद्धालुओं की भीड़ में कोई आगे पीछे हो जाता है या बिछड जाता है तो सम्‍पर्क के लिए सम्‍पर्क स्‍थल बनाये। ड्यूटी कर रहै सभी कर्मचारी/अधिकारी अपना व्‍यवहार अच्छा रखें। जिनकी भी ड्यू‍टी लगाई गई है, वे सभी समय पर पहुंचे। सभी 25 सितम्‍बर को जाकर अपना कार्य स्‍थल देख लें। जिससे 26 को ड्यूटी करने में आसानी रहें। पेट्रोलिंग पार्टी के नम्‍बर अपने पास रखें। अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी के समय अपना आईडी कार्ड हमेशा अपने पास रखें।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि कंट्रोल रूम से लगातार मानिटरिंग करते रहे। दर्शनाथिर्यों की भीड होने पर संबंधितों को कंट्रोल रूम से तत्‍काल सूचित करें। पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए। टेकरी पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। संपूर्ण टेकरी स्थल पर नवरात्रि के दौरान नगर निगम, पुलिस, होमगार्ड, वॉलेंटियर्स, अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये। पार्किंग सड़क पर नहीं हो, निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग करवाएं। अधिकारी ट्राफिक व्यवस्था का निरीक्षण करें।

Post Author: Vijendra Upadhyay