रिमझिम फुहारों के मध्य सेन थाॅम एकेडमी में ‘वेट ओ वाइल्ड डे’ सम्पन्न

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी कक्षा नर्सरी से पाॅंचवी तक के विद्यार्थियों द्वारा ‘वेट-ओ-वाइल्ड-डे’ बडे़ ही धूम-धाम से मनाया गया।
‘वेट-ओ-वाइल्ड-डे’ अर्थात एक ऐसा दिवस जिसमें प्राकृतिक धरोहर, हरियाली एवं वन्य जीव-जन्तुओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है। साथ ही यह दिवस हमें यह संदेश भी देता है कि प्रत्येक नागरिक को प्रकृति से मिले इन उपहारों को संजोकर रखना चाहिए।
कार्यक्रम के इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने हरे तथा नीले रंग के आकर्षक परिधान पहने एवं विद्यालय परिसर को भी हरितम परिवेश का रूप दिया गया। प्राकृतिक धरोहर, हरियाली एवं जीव-जन्तुओं की सुरक्षा का महत्व बताने के उद्देष्य से आयोजित किये गए इस दिवस पर कई रंगारंग प्रस्तुतियाॅं भी दी गई साथ ही नन्हें-मुन्ने बच्चों से पौधारोपण भी करवाया गया। काले घने बादलों के साये में, बारिष की रिमझिम फुहारों के साथ बच्चों ने जहाॅं खुषियाॅं मनाई, वहीं बरखा गीतों पर अपने साथियों के साथ कदम भी थिरकाएॅं। हरे रंग के स्वादिष्ट पकवानो का मजा लेते हुए बच्चों ने अपने इन यादगार लम्हों को मीठी खिल-खिलाती मुस्कुराहट के साथ विराम दिया।
विद्यालय प्राचार्य श्री ललित कुमार गुलवाने के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिका श्रीमती प्रगति तांबे, श्रीमती पोशाली मुखर्जी एवं कक्षा पाॅंचवी की छात्राएॅं सृष्टि चैधरी एवं महिमा जादौन के द्वारा किया गया एवं आभार राशि जैन के द्वारा माना गया। विद्यालय निर्देशिका श्रीमती हैंसी थाॅमस एवं समस्त षिक्षकगणों ने सभी विद्यार्थियों को इस दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएॅं प्रेषित की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply