देवास। सुतार बाखल देवास निवासी भारती धारीवाल भी कोरोना पॉजिटिव निकली, इंदौर के अरिहंत अस्पताल में है भर्ती, पॉजिटिव मरीजो की संख्या 24 पहुची।
24 कोरोना पॉजिटिव मरीजो में से 5 अभी तक ठीक हुए है जिनको अमलतास हास्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वही 6 लोगो की मौत हो चुकी है।